समस्याओं को लेकर उद्यमी यूपीएसआईडीसी प्रबंधक से मिले
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) चैप्टर ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीएसआईसी द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों मे व्याप्त समस्याओं के संदर्भ मे बैठक की;
ग्रेटर नोएडा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) चैप्टर ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीएसआईसी द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्रों मे व्याप्त समस्याओं के संदर्भ मे क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश कुमार व उनके अधीनस्थ सहायको के साथ यूपीएसआईडीसी कार्यालय में मंगलवार बैठक की।
जिसमे फाइल से सम्बंधित मुद्दों को प्राथमिकता से समाधान का आश्वासन उन्होंने दिया दो लंबित मुद्दों उन्होंने तत्काल निराकरण किया व झाड़ियो की छंटाई शीघ्र कराने का निर्देश दिया टूटी नालियों सड़क व र्स्टीट लाईट के लिए उन्होंने हैड ऑफिस मे पत्र पूर्व मे भेजा जा चुका है हमने पूर्व मे भी व यूपीएसआईसी एमडी यूपीएसआईसी के साथ बैठक कराने को कहा। जिसका जल्द ही पूरा करने का आश्वासन क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिया।
आईआईए ग्रेटर नोएडा ने साईट बी मे एक पार्क को गोद लेकर भविष्य उसका मरम्ममत करने का प्रार्थना पत्र भी उन्हें दिया जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान की साथ ही प्रत्येक महीने औद्योगिक क्षेत्र मे नियमित बैठक कर समस्याओं के समाधान की पहल का आश्वासन दिया।