ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले बंद होगा स्टेशन पर प्रवेश
रेल मंत्रालय 12 मई से देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-11 15:19 GMT
नई दिल्ली | रेल मंत्रालय 12 मई से देश की राजधानी नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेन चलाने जा रहा है। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी होने लगे हैं। इसी के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के महानिदेशक ने कहा है कि रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पर लोगों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
मंत्रालय ने रविवार को मजदूरों को घर भेजने के लिए इन पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरु करने की घोषणा की थी।