एआर रहमान के बयान पर बवाल: सफाई में कहा--इरादे कभी-कभी गलत समझ लिए जाते हैं

एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि वह काम की तलाश में नहीं रहते, बल्कि उनका मानना है कि काम ईमानदारी से अपने आप मिलना चाहिए।

Update: 2026-01-18 07:14 GMT

मुंबई। पॉपुलर कंपोजर और सिंगर एआर रहमान के एक हालिया इंटरव्यू ने बॉलीवुड में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रहमान ने दावा किया कि बीते करीब आठ वर्षों से उन्हें सांप्रदायिक कारणों की वजह से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पर्याप्त काम नहीं मिल रहा है। उनके इस बयान पर पहले गीतकार जावेद अख्तर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और अब एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत भी खुलकर उनके खिलाफ सामने आ गई हैं। विवाद बढ़ने के बाद एआर रहमान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी सफाई पेश की है।

क्या बोले थे एआर रहमान?


एक इंटरव्यू में एआर रहमान ने कहा था कि वह काम की तलाश में नहीं रहते, बल्कि उनका मानना है कि काम ईमानदारी से अपने आप मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि काम कम मिलने की स्थिति उनके आत्मसम्मान को प्रभावित नहीं करती। हालांकि, बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी इशारा किया कि इंडस्ट्री में कहीं न कहीं सांप्रदायिक सोच की “खुसफुसाहट” सुनाई देती है। उन्होंने साफ किया कि उनके सामने किसी ने सीधे तौर पर ऐसी बात नहीं कही है, लेकिन माहौल से ऐसा महसूस होता है।

जावेद अख्तर ने दावे को किया खारिज

रहमान के बयान पर सबसे पहले जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि बॉलीवुड में किसी तरह का सांप्रदायिक भेदभाव होता है। जावेद अख्तर के मुताबिक, “रहमान को इंडस्ट्री में बेहद सम्मान मिलता है। संभव है कि वह विदेशों में शो और प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहते हों, इसलिए छोटे निर्माता उनसे संपर्क करने में झिझकते हों। इसमें सांप्रदायिक एंगल ढूंढना सही नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्कर विजेता जैसी शख्सियत के साथ काम करने से पहले कई निर्माता खुद को छोटा महसूस करते हैं।

कंगना रनौत का तीखा हमला


जावेद अख्तर के बाद कंगना रनौत ने एआर रहमान पर सीधा हमला बोला। कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से रहमान के बयान से जुड़ा एक पोस्ट शेयर करते हुए लंबा और तीखा संदेश लिखा। कंगना ने लिखा कि उन्हें खुद फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक “केसरिया पार्टी” का समर्थन करती हैं। इसके बाद उन्होंने रहमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनसे ज्यादा “पूर्वाग्रही और नफरत से भरा इंसान” आज तक नहीं देखा।

‘इमरजेंसी’ के नेरेशन को लेकर दावा


कंगना ने यह भी खुलासा किया कि वह चाहती थीं कि एआर रहमान उनके निर्देशन में बनी फिल्म इमरजेंसी के लिए नेरेशन दें। उनका आरोप है कि रहमान ने उनसे मिलने तक से इनकार कर दिया और यह कहकर मना कर दिया कि वह किसी “प्रोपेगेंडा फिल्म” का हिस्सा नहीं बनना चाहते। कंगना ने इसे निजी अनुभव बताते हुए कहा कि यह रवैया खुद में पूर्वाग्रह को दर्शाता है।

डिजाइनर्स से जुड़े पुराने अनुभव भी साझा किए


एक अन्य पोस्ट में कंगना ने फैशन इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे कई बड़े डिजाइनर्स, जो कभी खुद को उनका करीबी दोस्त बताते थे, बाद में उनके साथ काम करने से पीछे हट गए। उन्होंने राम जन्मभूमि यात्रा के दौरान एक साड़ी विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित महसूस कराया गया, जिससे वह अंदर तक टूट गई थीं। कंगना ने आरोप लगाया कि आज एआर रहमान “मगरमच्छ के आंसू” बहा रहे हैं, जबकि उनके अपने व्यवहार में भी पूर्वाग्रह और नफरत झलकती है।

विवाद बढ़ने पर एआर रहमान की सफाई


कंगना रनौत और अन्य हस्तियों की प्रतिक्रियाओं के बाद एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “संगीत हमेशा से मेरे लिए लोगों को जोड़ने, जश्न मनाने और संस्कृतियों का सम्मान करने का माध्यम रहा है। भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है।” रहमान ने आगे कहा कि कई बार लोगों की नीयत को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन उनका उद्देश्य हमेशा संगीत के जरिए लोगों को ऊपर उठाना और सेवा करना रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह किसी को ठेस पहुंचाना नहीं चाहते और उन्हें उम्मीद है कि उनकी सच्चाई को समझा जाएगा।

शोभा डे और शान की भी प्रतिक्रिया


रहमान के बयान पर लेखिका शोभा डे ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे “खतरनाक टिप्पणी” बताते हुए कहा कि बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में सांप्रदायिक सोच के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं, सिंगर शान ने कहा कि काम न मिलने की शिकायत हर कलाकार को होती है। उन्होंने कहा, “अगर इसे सांप्रदायिक नजरिए से देखा जाए, तो फिर इंडस्ट्री के बड़े सितारे, जो अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, इतने लोकप्रिय कैसे होते?”

कलाकार की निजी पीड़ा


एआर रहमान के बयान से शुरू हुआ यह विवाद अब व्यक्तिगत अनुभवों, राजनीतिक सोच और इंडस्ट्री की कार्यप्रणाली तक पहुंच गया है। जहां कुछ लोग इसे कलाकार की निजी पीड़ा मान रहे हैं, वहीं कई हस्तियां इसे गैरजरूरी और भड़काऊ बयान बता रही हैं।फिलहाल, रहमान की सफाई के बाद भी यह बहस थमती नजर नहीं आ रही है और आने वाले दिनों में इस पर और प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं।

Tags:    

Similar News