एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ बोले, छत से कूद जाऊंगा, लेकिन इस काम में बढ़ जाती हैं धड़कनें

अभिनेता ने साफ किया कि वह इस डर को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहते। टाइगर ने कहा कि वह धीरे-धीरे खुद को मानसिक रूप से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एरोफोबिया से बाहर निकल सकें।

Update: 2026-01-06 21:52 GMT
मुंबई। दमदार एक्शन सीक्वेंस और खतरनाक स्टंट्स के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू में एक ऐसा डर साझा किया है, जिसने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है। पर्दे पर बेहद टफ और निडर दिखने वाले टाइगर असल जिंदगी में हवाई जहाज में बैठने से डरते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले एक खराब अनुभव के बाद उन्हें एरोफोबिया यानी फ्लाइट में बैठने का डर हो गया।

टर्बुलेंट फ्लाइट के बाद बढ़ा डर
टाइगर श्रॉफ ने इंटरव्यू में कहा कि उन्हें पहले कभी उड़ान भरने से डर नहीं लगता था, लेकिन एक टर्बुलेंट फ्लाइट के बाद यह डर अचानक बढ़ गया। उन्होंने बताया, “कुछ साल पहले मैं एक ऐसी फ्लाइट में था, जिसमें काफी टर्बुलेंस था। उसके बाद से मुझे हवाई जहाज में बैठने को लेकर डर लगने लगा। यह अजीब है, क्योंकि मैं खतरनाक स्टंट्स कर सकता हूं, लेकिन फ्लाइट का नाम सुनते ही घबराहट होने लगती है।”

उन्होंने बताया कि अगर उन्हें किसी ऊंची छत से स्विमिंग पूल में कूदने को कहा जाए, तो वह बिना सोचे-समझे कूद जाएंगे। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उन्हें फ्लाइट में बैठना है, तो 10 दिन पहले से ही उनकी धड़कनें तेज होने लगती हैं। टाइगर के मुताबिक, यह डर उनके लिए मानसिक रूप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है और वह इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं।

डर से लड़ने की कोशिश जारी
अभिनेता ने साफ किया कि वह इस डर को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहते। टाइगर ने कहा कि वह धीरे-धीरे खुद को मानसिक रूप से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एरोफोबिया से बाहर निकल सकें। उनके अनुसार, यह डर शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक है और इसे दूर करने के लिए समय और अभ्यास दोनों की जरूरत होती है।

एक्शन सीक्वेंस खुद करना पसंद
फ्लाइट से डर के बावजूद, टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन सीक्वेंस खुद करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने स्टंट्स खुद करना पसंद है और कई बार उनका बॉडी डबल उनसे मजाक में पूछता है कि “क्या आप ही यह स्टंट करना चाहेंगे?” टाइगर ने स्वीकार किया कि कई बार उन्हें बुरा भी लगता है कि वह बॉडी डबल का काम खुद कर लेते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि बॉडी डबल को उनका मेहनताना पूरा मिलता है, चाहे स्टंट वह खुद करें या नहीं।

जैकी चैन से मिली प्रेरणा
टाइगर श्रॉफ ने अपनी प्रेरणा के बारे में बात करते हुए कहा कि वह बचपन से ही हॉलीवुड के दिग्गज एक्शन स्टार जैकी चैन के फैन रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह जैकी चैन की फिल्मों के एंड क्रेडिट देखने के लिए बैठा रहते थे, जहां दिखाया जाता था कि एक्शन करते वक्त कहां-कहां गड़बड़ियां हुईं। टाइगर के मुताबिक, इससे उन्हें यह समझने में मदद मिली कि एक्शन कितना जोखिम भरा होता है और इसके पीछे कितनी मेहनत और चोटें छिपी होती हैं।

आगामी फिल्म ‘लग जा गले’ को बताया जोखिम भरा
अपनी आने वाली फिल्म लग जा गले को लेकर टाइगर ने कहा कि यह उनके लिए एक बड़ा जोखिम है और उनके कंफर्ट जोन से बाहर की फिल्म है। उन्होंने बताया, “इस फिल्म में मैं पारंपरिक हीरो की भूमिका में नहीं हूं। मेरा किरदार कुछ हद तक फिल्म वार के पात्र जैसा है।” गौरतलब है कि फिल्म वार में टाइगर श्रॉफ को स्याह यानी नकारात्मक भूमिका में देखा गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। टाइगर का मानना है कि लग जा गले में भी उनका किरदार दर्शकों को एक अलग और नया रूप देखने का मौका देगा।

एक्शन के साथ प्रयोग जारी
टाइगर श्रॉफ ने यह भी कहा कि वह सिर्फ एक्शन हीरो की छवि में बंधकर नहीं रहना चाहते। वह अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदारों के साथ प्रयोग करना चाहते हैं, भले ही उसमें जोखिम क्यों न हो। उनके मुताबिक, अभिनेता के रूप में आगे बढ़ने के लिए डर से लड़ना और खुद को चुनौती देना जरूरी है। फ्लाइट से डर और एक्शन से प्यार टाइगर श्रॉफ की यह दोहरी तस्वीर उनके प्रशंसकों के लिए उतनी ही दिलचस्प है, जितनी उनकी फिल्में।

Tags:    

Similar News