कोरोना को देखते हुए महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश अब रात आठ बजे तक
मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं अब रात आठ बजे तक ही भगवान का दर्शन कर सकेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-20 11:07 GMT
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख भगवान महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं अब रात आठ बजे तक ही भगवान का दर्शन कर सकेंगे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना महामारी कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते यह निर्णय लिया है। मंदिर में दर्शनार्थी रात आठ बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। दर्शनार्थी रात्रि नौ बजे तक मंदिर से निकलकर सुरक्षित अपने गंतव्य तक पंहुचगें। रात्रि आठ बजे के बाद की बुकिंग बंद रहेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक सभी दुकाने एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। दवाई, राशन खुले रहेंगे।