शत-प्रतिशत कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड एवं फसल बीमा कराना सुनिश्चित करें
कलेक्टर भीम सिंह ने किसान के्रडिट कार्ड एवं फसल बीमा के महत्व को देखते हुए जिले के शत-प्रतिशत किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं सभी किसानों का फसल बीमा कराने के निर्देश दिए हैं;
राजनांदगांव । कलेक्टर भीम सिंह ने किसान के्रडिट कार्ड एवं फसल बीमा के महत्व को देखते हुए जिले के शत-प्रतिशत किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने एवं सभी किसानों का फसल बीमा कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत कृषकों का किसान के्रडिट कार्ड बनाकर उन्हें कृषि ऋण भी दिलाई जाय। श्री सिंह ने कहा कि जिले में खरीफ वर्ष 2017 एवं रबी वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के बीमा कराने के उल्लेखनीय कार्यों के कारण जिले के किसानों को बीमा योजना का समुचित लाभ मिलने वाला है। उन्होंने आगामी सीजन में भी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित करने हेतु जिले के शत-प्रतिशत किसानों के फसल बीमा कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टोरेट सभाकक्ष राजनांदगांव में आयोजित कृषि एवं संबद्ध विभाग के बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने खरीफ वर्ष 2017 एवं रबी वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा फसल बीमा कराने के उल्लेखनीय कार्य की सराहना भी की। बैठक में उप संचालक कृषि अश्वनी बंजारा, उप पंजीयक सहकारी संस्था डीआर ठाकुर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आरके सोनवाने, लीड बैंक मैनेजर प्रकाश जाधव सहित उद्यानिकी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अलावा कृषि एवं संबद्ध विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने चैम्पस के माध्यम से विभिन्न योजनांतर्गत स्प्रिंकलर पंप, कृषि यंत्र वितरण की विकासखंडवार प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इस योजना के अंतर्गत जिले को प्राप्त कुल लक्ष्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनांतर्गत मृदा नमूना संग्रहण विश्लेषण एवं कार्ड प्रिंटिंग की विकासखंडवार प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने पशु चिकित्सा, उद्यानिकी आदि विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विकासखंडों में नर्सरी स्थापित करने हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली।