एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के विवादास्पद बयान से भड़के विहिप ने की सरकार से कार्रवाई की मांग
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है;
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर एक तरफ जहां देशभर में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर नेताओं के विवादास्पद बयानों का भी सिलसिला लगातार जारी है। अब एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम पर विवादास्पद टिप्पणी कर देश की राजनीति को गरमा दिया है। भगवान राम को लेकर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के विवादास्पद बयान से भड़के विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
विहिप ने शरद पवार से भी अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एनसीपी नेता के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि, "कभी समाज कंटक व नमाजवादी सपा तो कभी आरजेडी, कभी डीएमके तो कभी कांग्रेस हिंदू धर्म ग्रंथों, मानबिंदुओं व आस्था के केंद्रों पर हमलों से बाज नहीं आ रहे। अब तो शिवाजी की पावन धरा पर अपने नेता शरद पवार के सामने ही एनसीपी विधायक ने भगवान श्रीराम पर जैसा कीचड़ उछाला है वह, बेहद शर्मनाक, निंदनीय तथा सम्पूर्ण विश्व के राम भक्तों की भावनाओं को कचोटने वाला है। "
विहिप प्रवक्ता ने एनसीपी नेता के खिलाफ सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि, "ऐसे समय में, जब सम्पूर्ण विश्व रामोत्सव की तैयारियों में व्यस्त है, रंग में भंग डालने वाले ऐसे हिंदू द्रोही नेता के विरुद्ध ना सिर्फ शरद पवार अपितु सरकार भी कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे। "