'इंग्लिश विंग्लिश' के 5 वर्ष पूरे होने पर श्रीदेवी उत्साहित
अभिनेत्री श्रीदेवी इस बात से उत्साहित हैं कि उनकी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' ने गुरुवार को हिंदी सिनेमा में अपनी रिलीज के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-05 17:16 GMT
मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी इस बात से उत्साहित हैं कि उनकी फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' ने गुरुवार को हिंदी सिनेमा में अपनी रिलीज के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "'इंग्लिश विंग्लिश' गौरी शिंदे, फाइव चीयर्स।"
शिंदे द्वारा निर्देशित 'इंग्लिश विंग्लिश' एक गृहिणी और केटरर शशि के इर्द गिर्द घूमती है। अंग्रेजी का ज्ञान ना होने के कारण परिवार द्वारा शशि का मजाक उड़ाया जाता है। अंग्रेजी भाषा सीखने का उसका प्रयास उसे खुद अपने अस्तित्व को पहचानने और एक मां और पत्नी के रूप में अपना महत्व जानने में मदद करता है।