इंग्लैंड लायंस ने भारत ए को 253 रन से रौंदा

भारत ए के सामने 421 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम 44 ओवर में ही 167 रन पर सिमट गयी और जरा सा भी संघर्ष नहीं कर सकी;

Update: 2018-07-20 01:59 GMT

वोरसेस्टर। स्टार बल्लेबाजों मुरली विजय, कप्तान करुण नायर और अजिंक्या रहाणे के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत ए को इंग्लैंड लायंस के हाथों एकमात्र गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन गुरूवार को 253 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत ए के सामने 421 रन का लक्ष्य था लेकिन टीम 44 ओवर में ही 167 रन पर सिमट गयी और जरा सा भी संघर्ष नहीं कर सकी। भारतीय टेस्ट टीम में शामिल विजय, नायर और उपकप्तान रहाणे से उम्मीद थी कि वे इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे लेकिन उन्होंने तो जैसे अपने हथियार ही डाल दिए।

विजय ने पहली पारी में आठ रन बनाये थे और दूसरी पारी में उनका खाता भी नहीं खुला। नायर ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 13 रन बनाये। रहाणे ने दोनों पारियों में इन दोनों बल्लेबाजों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया और पहली पारी में 49 तथा दूसरी पारी में 48 रन बनाए।

Full View

Tags:    

Similar News