इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, जेसन रॉय का होगा स्कैन

वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का स्कैन होगा;

Update: 2019-06-15 14:06 GMT

साउथम्प्टन। वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शुक्रवार को चोटिल हुए इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का स्कैन होगा।

मेजबान टीम उम्मीद कर रही होगी कि दोनों खिलाड़ी मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ठीक हो जाएं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी। 

इंग्लैंड ने मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान मोर्गन और रॉय बल्लेबाजी करने नहीं आए। 

मोर्गन को पीठ में जबकि रॉय को पांव में चोट लगी। रॉय के मैदान से बाहर होने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि उनकी आगे जांच करने की जरूरत है। 

मेजबान टीम के कप्तान को 40वें ओवर में पीठ में तकलीफ हुई। मोर्गन ने कहा, "हम देखेंगे कि अगले 48 घंटों में क्या होता है। उम्मीद है कि हमें कोई गहरी चोट न लगी हो। जब दो खिलाड़ी चोटिल होते हैं तो चिंता होती है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं है।"

इंग्लैंड की टीम फिलहाल, तालिका में चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। 

Full View

Tags:    

Similar News