इंग्लैंड ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा​​​​​​​या

इंग्लैंड ने शुक्रवार देर रात यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया;

Update: 2018-07-07 11:28 GMT

कार्डिफ (इंग्लैंड) ।  इंग्लैंड ने शुक्रवार देर रात यहां सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 148 रनों पर रोक दिया था। इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 28 रनों का योगदान दिया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। कोहली के अलावा सुरेश रैना (27) और महेंद्र सिंह धोनी ने (32) ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार रही और डेविड विले, जैक बाल, लियाम प्लंकट और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।

Tags:    

Similar News