हैदराबाद में इंजीनियरिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के शम्शाबाद क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने आज तड़के लाॅज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-24 15:49 GMT
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में हैदराबाद के शम्शाबाद क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने आज तड़के लाॅज में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना आज तड़के की है और इस छात्र की पहचान शामित एम श्रीवत्स के तौर पर की गई है वह बेंगलुरू के सीएमआरआईटी कॉलेज से बीई का कोर्स कर रहे था। उसने ओयो के जरिए यह बुकिंग कराई थी।
होटल के कर्मचारियों ने सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने दरवाजा तोड़कर छात्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के लिए उसके शव का ओस्मानिया जनरल अस्पताल पहुंचाया गया है।