अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता को मकान का पट्टा देने के मामले में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-08 21:03 GMT
जयपुर । राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता को मकान का पट्टा देने के मामले में पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता योगेश योगी ने झोटवाड़ा निवासी रामदास से मकान का पट्टा देने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
ब्यूरो ने दोषी को गिरफ्तार करने की योजना तैयार की तथा आज रिश्वत राशि लेते उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।