प्रवर्तन निदेशालय ने लश्कर कार्यकर्ता की विदेशी मुद्रा जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने प्रतिबंधित संगठन लश्करे तैयबा के एक सक्रिय कार्यकर्ता के पास से बरामद आठ हजार अमेरिकी डालर और चार हजार से अधिक नेपाली धनराशि को जब्त कर लिया है;

Update: 2018-07-28 00:49 GMT

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने प्रतिबंधित संगठन लश्करे तैयबा के एक सक्रिय कार्यकर्ता के पास से बरामद आठ हजार अमेरिकी डालर और चार हजार से अधिक नेपाली धनराशि को जब्त कर लिया है। निदेशालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

निदेशालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस धनराशि का इस्तेमाल भारत में आतंकवादी गतिविधियाें को बढ़ावा देने के लिए किया जाना था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने चार जून 2009 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी अौर इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने लश्कर के कार्यकर्ता मदानी के खिलाफ 22 फरवरी 2010 को काले धन को वैध बनाने के मामले में एक केस दर्ज किया था।

दिल्ली पुलिस ने इस आतंकवादी के पास से 50 हजार रूपए से अधिक के नकली नोट, अाठ हजार अमेरिकी डालर और 4067 नेपाली रूपए बरामद किए थे। पूछताछ में उसने बताया था कि वह युवकों को भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए भड़काने के काम में लिप्त था और उसे युवकों की भर्ती तथा उन्हे धनराशि देने का काम सौंपा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News