शहर में प्रमुख बाजार अट्‌टा में हटाया अतिक्रमण : बड़ी दुकानों के आगे लगी थी रेहड़ी पटरी, फुटपाथ और सर्विस लेन को किया था कवर

नोएडा के सबसे व्यस्त अट्‌टा बाजार में प्राधिकरण ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया;

Update: 2022-11-23 19:06 GMT

नोएडा। नोएडा के सबसे व्यस्त अट्‌टा बाजार में प्राधिकरण ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया। यहां दुकानों के बाहर करीब 600 मीटर के फुटपाथ पर रेहड़ी पटरी दुकानों के आगे चल रही थी। जिनको हटाया गया इनका मॉल भी जब्त किया गया। प्राधिकरण ने चेतावनी दी यदि दोबारा से इस मार्ग पर दुकानों को लगाया गया तो संबंधति पक्की दुकानदार के खिलाफ कानूनी कारर्यवाही की जाएगी।

प्राधिकरण ने दोपहर करीब 12 बजे अभियान शुरू किया। इस दौरान वर्क सर्किल-2 के आला अधिकारी व भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दरअसल ये बाजार सेक्टर-18 के सामने है। यहां मेट्रो गेट पर भारी अतिक्रमण रहता है। जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कत होती है। इससे पहले भी कई बार यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर ड्राइव की गई। लेकिन हर बार ये लोग सामान दोबारा लगा लेते थे।

इस बार कई दर्जन रेहड़ी पटरी को जब्त किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई दोबारा से यहां अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। बता दे जिस लेन पर ये दुकाने लगती है। वहां कभी प्राधिकरण की नौ मीटर चौड़ी सर्विस लेन थी। अतिक्रमण के चलते ये लेन पूरी तहत से समाप्त हो चुकी है। यही नहीं सड़क तक दुकान बढ़ाने से यहां आए दिन जाम की शिकायत मिल रही थी। ऐसे में प्राधिकरण ने ड्राइव चलाई।

प्राधिकरण वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने बताया कि इससे पहले बह्मपुत्र कांप्लेक्स में ड्राइव की गई थी। बाद में अट्‌टा में ड्राइव की गई। ये सिलसिला लगातार चलेगा ताकि बाजारों में अतिक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। इन दौरान जेसीबी, डंपर और करीब 30 से ज्यादा प्राधिकरण कर्मी शामिल रहे। 

Full View

 

Tags:    

Similar News