वंचित वर्ग के बच्चों को पुस्तक दानकर समवेशी शिक्षा को किया प्रोत्साहित

परिचौक के पास नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से बिमटेक विद्या केन्द्र के सहयोग से चल रहे मस्ती की पाठशाला के बच्चों को सेठ आनंदराम जयपुरिया एजुकेशन सोसाइटी ने सभी को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए वंचित वर्ग के बच्चों को पुस्तक दान किया;

Update: 2022-11-25 03:59 GMT

ग्रेटर नोएडा। परिचौक के पास नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से बिमटेक विद्या केन्द्र के सहयोग से चल रहे मस्ती की पाठशाला के बच्चों को सेठ आनंदराम जयपुरिया एजुकेशन सोसाइटी ने सभी को अच्छी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए वंचित वर्ग के बच्चों को पुस्तक दान किया। यह कार्यक्रम जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस, गाजियाबाद द्वारा किया गया।

बिमटेक विद्या केन्द्र छोटे और बड़े बच्चों का अनौपचारिक स्कूल है। इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से परी चौक मेट्रो स्टेशन, ग्रेटर नोएडा के तहत की गई।

जयपुरिया स्कूल ऑफ बिजनेस के महानिदेशक डॉ. राजीव आर ठाकुर ने कहा कि सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस हर साल उन बच्चों को किताबें दान करता है जो किताबें खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते हैं, लेकिन जिन्हें सीखने की लालसा है।

यह अभियान हमारे ग्रुप के सीएसआर के तहत शिक्षा का आधार मजबूत करने की नेक पहल है और एनईपी 2020 में सार्वभौमिक और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दूरदृष्टि के अनुकूल है।

Full View

Tags:    

Similar News