अच्छे काम पर प्रोत्साहन, लापरवाही पर करें सख्त कार्रवाई : गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है;

Update: 2019-11-04 18:44 GMT

जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है,जो पुलिस अधिकारी-कार्मिक अच्छा काम करें, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और लापरवाह एवं भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

 गहलोत ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि फरियादियों की बेहतर सुनवाई के लिए थानों में बनाए जा रहे स्वागत कक्षों के कार्य को गति दी जाये। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए एक वेबपोर्टल तैयार किया जाए ताकि कोई भी इच्छुक बालिका इसके जरिए आत्मरक्षा कौशल का प्रशिक्षण ले सके।

श्री गहलोत ने कहा कि बदलते समय के साथ साइबर अपराध तथा आर्थिक अपराध बढ़े हैं। ऎसे मामलों में अनुसंधान में तकनीक के साथ-साथ साइबर विशेषज्ञ की सेवाएं लें। उन्होंने महिला पुलिस वालंटियर योजना तथा ग्राम रक्षक योजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये ग्राम रक्षक और महिला वालंटियर सरकार की योजनाओं को गांव-ढाणी तक पहुंचाने के साथ ही आमजन और पुलिस के बीच बेहतर संबंध विकसित करने में कड़ी की भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बैठक में संगठित अपराधों की रोकथाम, निशुल्क पंजीकरण नीति तथा पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस को देश का सबसे अच्छा पुलिस बल बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

Full View

Tags:    

Similar News