कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, आतंकवादी की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-09 12:24 GMT
श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। सीआरपीएफ, जम्मू एवं कश्मीर पुलिस, और राष्ट्रीय राइफल्स की एक संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ के बाद खोजपुरा इलाके से आतंकवादी का शव बरामद किया गया।
सीआरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। हालांकि, इलाके में कितने आतंवादी हैं, इसकी जानकारी नहीं है।