जम्मू कश्मीर के बडगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर
जम्मू एवं कश्मीर में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 12:07 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर में आज सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि श्रीनगर शहर के बाहरी क्षेत्र नौगाम में एक मुठभेड़ में आतंकवादी मारे गए।
अभियान में पांच सैनिक भी घायल हुए हैं। ऑपरेशन अब समाप्त हो चुका है।
कालिया ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से दो राइफलें बरामद की हुई हैं। उनकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।