देहरादून के आशरोड़ी के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दारोगा और बदमाश घायल

यहां रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई, जिसमें एक बदमाश और दारोगा घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया;

Update: 2024-04-15 10:35 GMT

देहरादून। यहां रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई, जिसमें एक बदमाश और दारोगा घायल हो गए। घायलों को कोरोनेशन हॉस्पिटल में ले जाया गया।

बसंत विहार इलाके में लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा। बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान पुलिस पार्टी पर चेकिंग के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की।

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक दारोगा और एक बदमाश घायल हो गया, जिनको तत्काल कोरोनेशन हॉस्पिटल ले जाया गया।

मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश फरार हो गया था, जिसकी तलाश में संयुक्त अभियान चलाया गया और पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया। वहीं पुलिस टीम बदमाश को पूछताछ के लिए लेकर रवाना हुई। एसएसपी अजय सिंह घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। बदमाश से लगातार पूछताछ जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News