नोएडा में पुलिस और 5 बदमाशों के बीच मुठभेड़ : जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन बाइक लेकर फरार

चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 58 पुलिस की पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई;

Update: 2022-10-15 20:30 GMT

नोएडा। चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 58 पुलिस की पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन बदमाश दूसरी बाइक से थे वे फरार हो गए। इनको पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

इस गैंग ने ही कल नोएडा के एक पत्रकार से मोबाइल लूट लिया था। इसके अलावा तीन और वारदातों के मामले में थाने में मुकदमें दर्ज है। आपराधिक इतिहास निकाला जा रहा है। एडसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस जेएसएस कॉलेज के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइक से पांच बदमाश उनकी तरफ आते दिखे।

पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया। रकने की बजाए बाइक सवार बदमाश छोटा डी पार्क की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की और वार्निंग दी। बदमाशों ने अपने को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वह बाइक के साथ गिर गए। तीन बदमाश फरार हो गए। जिनको पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है।

एडीसीपी ने बताया कि इनमें से एक पहचान राज पुत्र संजू निवासी मोरना दूसरा रितिक पुत्र बिजेंदर निवासी मोरना हुई है। तीन साथियों के नाम वेरिफाई किए जा रहे है। इनके पास से लूटे गए मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई कयास लगाए जा रहे है वह भी चोरी की है।

Full View

Tags:    

Similar News