डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला आरक्षित बल (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई।;

Update: 2018-03-29 12:53 GMT

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जिला आरक्षित बल (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई।

दोरनापाल पुलिस ने गोगुंडा पहाड़ी पर कल शाम हुई इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक नग भरमार बंदूक, एक नग 315 बोर रायफल समेत काफी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामानों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार इलाके में डीआरजी की टुकड़ी सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। गोगुंडा पहाड़ी पर घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी चलती रही। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। घटना के बाद मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव मिला। अभी तक महिला नक्सली की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 

Tags:    

Similar News