मोबाइल का खाली डब्बा थमा युवक से ठगे दस हजार रुपए
होशियारपुर के पास एक युवक को बाइक सवार दो युवक मोबाइल का खाली डब्बा थमा उससे 10 हजार रुपए ठग लिए;
नोएडा। होशियारपुर के पास एक युवक को बाइक सवार दो युवक मोबाइल का खाली डब्बा थमा उससे 10 हजार रुपए ठग लिए। इससे पहले युवक डब्बा खोलकर चैक करता, आरोपी युवक तेजी से बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस से की है। मूलरूप से सुपौल बिहार निवासी रमेश परिवार के साथ हिंडन विहार में रहते है।
वह सुरजपुर स्थित एक बिल्डर साइट पर सुपरवाइजर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम वह होशियारपुर अपने दोस्त से मिलने गए थे। जब वह वापिस घर लौट रहे थे तो उन्हें सेक्टर 51 पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर पहले बाइक सवार दो युवक मिले। युवकों ने उन्हें एचटीसी का एक महंगा फोन दिखाया।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें डिब्बे से निकालकर फोन भी दिखाया। सौदा 10 हजार में तय हो गया। पास ही के एक एटीएम से वह 10 हजार रुपए निकाल लाए और युवकों को दे दिए।
आरोपी युवक ने रूपए लेेने के बाद उन्हें तुरंत मोबाइल का डब्बा थमा वहां से फरार हो गए। जब उन्होंने मोबाइल का डब्बा खोला तो उसमें कुछ नहीं था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।