रोजगार सेवक ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या
झारखंड के दुमका जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के कोलपांज जंगल में आज एक रोजगार सेवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-13 00:16 GMT
दुमका। झारखंड के दुमका जिले में मसलिया थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के कोलपांज जंगल में आज एक रोजगार सेवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के कठलिया गांव निवासी मृतक रोजगार सेवक ओबिधन टुडू के नाम से हुई है। पुलिस ने मृतक ओबीधन टुडू के कमीज की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक ओबीधन टूडू का गोलबंधा पंचायत से हाल ही में मसलिया के कठलिया पंचायत में रोजगार सेवक के पद पर तबादला हुआ था। वह अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ नवासार ससुराल में रह रहा था । पुलिस छानबीन में जुट गयी है।