जीएसटी से रोजगार के अवसर तथा पारदर्शिता बढ़ी: पीएम मोदी 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को कहा कि इससे गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होने के साथ ही रोजगार के अवसर तथा पारदर्शि;

Update: 2018-07-01 16:08 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने के एक साल पूरा होने पर शुक्रवार को कहा कि इससे गरीबों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होने के साथ ही रोजगार के अवसर तथा पारदर्शिता बढ़ी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी के कारण आर्थिक स्तर पर पारदर्शिता बढ़ी है, कर ढांचा व्यवस्थित हुआ है और कारोबार करना आसान होने के साथ ही उत्पादकता बढी है।

पीएम  मोदी ने ट्वीट किया, “जीएसटी का एक साल : गरीबों और मध्यम वर्ग को लाभ मिला, जीएसटी का एक साल : लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए अवसर बढ़े, जीएसटी का एक साल : पारदर्शिता बढ़ी, जीएसटी का एक साल : उत्पादकता बढ़ी, जीएसटी का एक साल : कारोबार करना आसान हुआ, जीएसटी का एक साल : सुधार के साथ अर्थव्यवस्था साफ सुथरी बनी।” 

GST has brought growth, simplicity and transparency. It is:

Boosting formalisation.

Enhancing productivity.

Furthering ‘Ease of Doing Business.’

Benefitting small and medium enterprises. #GSTForNewIndia pic.twitter.com/IGGwUm59rB

— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News