भीख मांग कर अंदोलन तेज करेंगे संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारी

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नौ दिनों से जारी अपनी हड़ताल समाप्त करने की यहां के कुलपति की मांग ठुकराते हुए कल भीख मांग कर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी;

Update: 2017-10-14 23:30 GMT

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर नौ दिनों से जारी अपनी हड़ताल समाप्त करने की यहां के कुलपति की मांग ठुकराते हुए कल भीख मांग कर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।

विश्वविद्यालय परिसर में गत छह अक्टूबर से धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने आज चाय बेची, जबकि कल जूते पॉलिश कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था।

कुलपति ने आगामी 27 अक्टूबर को आयोजित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मद्देनजर शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों से अपना-अपना आंदोलन समाप्त करने की अपील की थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ। हालांकि, विश्वविद्यालय के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शशींद्र अवधेश मिश्र का कहना है कि वेतन मद में पांच करोड़ रुपये से अधिक की राशि की स्वीकृत सरकार ने दे दी है। 

कर्मचारियों को शीघ्र वेतन भुगतान के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने प्रयास किये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News