कर्मचारियों को डरने की जरुरत नहीं - शर्मा
श्री शर्मा ने यहां मीडिया से कहा कि यह रुटीन आदेश है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-21 15:04 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरुष नसबंदी को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की राज्य संचालक की ओर से लिखे गए पत्र को लेकर उठे विवाद के बीच आज राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि संबंधित कर्मचारियों को डरने की जरुरत नहीं है।
श्री शर्मा ने यहां मीडिया से कहा कि यह रुटीन आदेश है। परिवार नियोजन को लेकर आज देश में सभी सजग हैं और सभी छोटा परिवार चाहते हैं। ताकि संतानों की परवरिश बेहतर ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें अपना कार्य और तन्मयता तथा ईमानदारी से करना चाहिए।