कर्मचारी आवास में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जला
उत्तराखंड में हल्द्वानी में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के कार्यालय परिसर में निर्मित कर्मचारी आवास में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-27 13:20 GMT
हल्द्वानी । उत्तराखंड में हल्द्वानी में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के कार्यालय परिसर में निर्मित कर्मचारी आवास में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज शाम हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर तिकोनिया चौराहा के समीप स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारी प्रकाश चन्द्र मिश्रा के आवास में आग लगने से घर का सारा सामान आग से जल गया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी।
मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने पीड़ित परिवार को फौरी सहायता के तौर पर आर्थिक मदद के साथ एक महीने का राशन तथा आवश्यक सामग्री प्रदान की।