कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस को बूथ स्तर में मजबूत करने पर जोर
भाटापारा विधानसभा के ग्राम पंचायत कडार में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा बंटी व्दारा रखा गया;
भाटापारा। भाटापारा विधानसभा के ग्राम पंचायत कडार में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा बंटी व्दारा रखा गया। जिसमें कांग्रेस को बूथ स्तर में मजबूत करने की बात कही गयी एवं भाजपा के हर मार्च पर विफलता के विषय में आम जनता तक पहुंचाने के संदर्भ में चर्चा एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी।जिसमें गोपाल साहू सिंगारपुर वाले भी उपस्थित थे ।
जिसमें कडार कोटमी दतरेंगा ,मेण्ड्रा दतरेंगी सिंगारपुर अमलीडीह लेवई सूरजपूरा ,मधुबन एवं गोढी एस से लोग उपस्थित हुए जिसमं गांव के प्रमुख लोग राजमणी मिश्रा टीकाराम वर्मा, श्रवण साहू, बुधराम साहू ,रवि यादव मंतराम साहू देवलाल कुर्रे सेवकराम धीवर ,सुषील वर्मा सुखीराम धुव, नंदराम धुव, रतन मराखन धुव, पंचू ध्रुव,संतराम धुव, गणेष धुव, तुलसीराम धुव, सीताराम ध्रुव, सेवक राम साहू, षिवकुमार, द्वारका टीकाराम वर्मा, जीवन लाल वर्मा,तिरथ राम मिर्जा ,विजय निषाद अजीत वर्मा ,कन्हैया वर्मा,रामसागर हेमलला वर्मा, विरेन्द्र साहू दुलरवा यादव,संतूराम साहू, रामकुमार सुखराम साहू पंचो वर्मा ,लाल राम साहू संजय शर्मा गोलू देवांगन ,आदि सेैकडो की संख्या में उपस्थित हुए ।