निर्वाण भजन मंडली करगा द्वारा परस निर्मलकर को दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि

निर्वाण भजन मंडली करगा पंजीयन क्रमांक 983 राज मानस संघ धमतरी द्वारा ग्राम अंवरी निवासी स्व. परस निर्मलकर को उनके अंतिम कार्यक्रम के अवसर पर पहुँच कर अपने भजन के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए;

Update: 2022-09-06 10:48 GMT

अंवरी। निर्वाण भजन मंडली करगा पंजीयन क्रमांक 983 राज मानस संघ धमतरी द्वारा ग्राम अंवरी निवासी स्व. परस निर्मलकर को उनके अंतिम कार्यक्रम के अवसर पर पहुँच कर अपने भजन के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही उनके आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना किए 7 इस अवसर पर रूपचंद साहू, धनसिंग साहू, रमेश साहू, उमेश साहू, राजू साहू, राधेश्याम बया आदि उपस्थित रहें।

Full View

Tags:    

Similar News