छह महीने की डेटिंग के बाद अलग हुए एमा वॉटसन और कॉर्ड ओवरस्ट्रीट
अभिनेत्री एमा वॉटसन और 'ग्ली' के स्टार कॉर्ड ओवरस्ट्रीट ने छह महीने की डेटिंग के बाद एक दूसरे से नाता तोड़ लिया है
By : एजेंसी
Update: 2018-05-29 18:04 GMT
लंदन। अभिनेत्री एमा वॉटसन और 'ग्ली' के स्टार कॉर्ड ओवरस्ट्रीट ने छह महीने की डेटिंग के बाद एक दूसरे से नाता तोड़ लिया है।
द सन के हवाले से वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों हाल में अलग हो गए और वॉटसम ने ओवरस्ट्रीट को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।
वॉटसन का विलियम नाइट के साथ दो वर्ष का रिश्ता समाप्त होने के साथ वह और ओवरस्ट्रीट पिछले साल के अंत में मिले थे।
एक सूत्र ने कहा, "एमा और कॉर्ड पहले ही अपने रिश्ते को लेकर चुप थे लेकिन अब उन्होंने इसे खत्म कर दिया है। उन्होंने लॉस एंजेलिस में एक साथ काफी वक्त बिताया और कुछ महीने पहले ही उनकी काफी तस्वीरें सामने आई थीं। लेकिन दोनों के बीच चीजें बिगड़ गईं और अब दोबारा वे दोनों सिंगल हो गए हैं।"