मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, यह रहा कारण

मुख्यमंत्री धार जिले के नगरी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को चुनावी दौरे पर थे। इसके चलते रविवार को दोपहर वे मनावर पहुंचे। मनावर में रोड शो और सभा को संबोधित करने के बाद जब वे धार के लिए आ रहे थे तब वे हेलीकाप्टर से उड़ान भर चुके थे;

Update: 2023-01-17 04:53 GMT
गजेन्द्र इंगले
 
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।मुख्यमंत्री धार जिले के नगरी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए रविवार को चुनावी दौरे पर थे। इसके चलते रविवार को दोपहर वे मनावर पहुंचे।
 
मनावर में रोड शो और सभा को संबोधित करने के बाद जब वे धार के लिए आ रहे थे तब वे हेलीकाप्टर से उड़ान भर चुके थे। ऐसे में उन्हें कुछ ही पल में पायलट ने इस बात की सूचना दी कि हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी है। ऐसे में तुरंत ही इमरजेंसी लैंडिंग की गई और उसके बाद वह सड़क मार्ग के माध्यम से धार पहुंचे। 
 
धार पहुँच कर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। तकनीकी खराबी के कारण यहां पर देर से पहुंचा हूं। तकनीकी खराबी के चलते चिंता की स्थिति बन गई थी।
 
हेलीकाप्टर मनावर में ही है, इंजीनियर की टीम सोमवार को मनावर पहुंचेगी और सुधारने की प्रक्रिया के बाद यहां से हेलीकाप्टर रवाना किया जाएगा। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 
 

Full View

Tags:    

Similar News