न्यूजीलैंड में कोरोना के कारण आपातकाल घोषित

न्यूजीलैंड में आज 50 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद सरकार ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी;

Update: 2020-03-25 11:18 GMT

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में आज 50 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद सरकार ने पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी।

नागरिक सुरक्षा मंत्रालय के निदेशक स्टुअर्ट ब्लैक ने आज सम्मेलन में बताया कि नागरिक सुरक्षा मंत्री पेन्नी हेनारे ने नागरिक सुरक्षा आपातकाल कानून 2002 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की। उन्होंने कहा, “इस वैश्विक महामारी के अप्रत्याशित रवैये के कारण देश में आपातकाल की घोषणा की गयी है और सरकार के पास इतनी ताकत है कि वह इस महामारी के प्रभाव को फैलने से रोक सके।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार न्यूजीलैंड में बुधवार को कोविड-19 के 50 मामलों की पुष्टि हुई है जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 205 हो गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News