नूर अलफल्ला के साथ डेट करते नजर आए एली रोथ

फिल्म 'हॉस्टल' के निर्देशक एली रोथ नूर अलफल्ला के साथ डेट करते नजर आए। नूर गायक माइक जैगर की प्रेमिका रह चुकी हैं;

Update: 2018-08-24 13:23 GMT

लॉस एंजेलिस।  फिल्म 'हॉस्टल' के निर्देशक एलि रोथ नूर अलफल्ला के साथ डेट करते नजर आए। नूर गायक माइक जैगर की प्रेमिका रह चुकी हैं।

'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, रोथ का पिछले माह पत्नी लोरेंजा इजो के साथ अलगाव हुआ था, जिसके बाद वह कई बार नूर के साथ वक्त बिताते देखे गए। 

इस दौरान नूर ने काला रंग का चुस्त टॉप और लेगिंस पहनी थीं और रोथ काले रंग की टीशर्ट और काले जींस पहने नजर आए।

दोनों के संबंध की शुरुआत अगस्त में मालिबू में एक शादी के रिसेप्शन में हुई थी।

Tags:    

Similar News