हाथियों ने गोद की अबोध बच्ची के साथ महिला को कुचल कर मार डाला

सरगुजा वन मंडल के सरहदी इलाकों में घूम कर उत्पात मचा रहा 14 जंगली हाथियों का बड़ा दल ने आज फिर एक महिला और उसकी अबोध बच्ची को कुचल कर मार डाला;

Update: 2019-07-18 13:10 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर, धरमजयगढ़ और सरगुजा वन मंडल के सरहदी इलाकों में घूम कर उत्पात मचा रहा 14 जंगली हाथियों का बड़ा दल ने आज फिर एक महिला और उसकी अबोध बच्ची को कुचल कर मार डाला। वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों के उत्पात से सुरक्षा नहीं दे पाने की बात से इस अंचल के आधा दर्जन गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी प्रनय मिश्रा ने आज बताया कि सरगुजा और जशपुर वन मंडल के जंगलों में विचरण कर रहा गौतमी नामक जंगली हाथियों का दल दो दिन से मैनपाठ की तराई वाला विजयनगर ग्राम पंचायत के गांवों में डेरा डाले हुए हैं। उन्होने बताया कि उत्पाती हाथियों के इस दल ने कल रात सुरपारा गांव में मानसिंह किसान के घर में तोड़ फोड़ की थी। किसान के घर में घुस आए इन हाथियों से बचने के लिए बिमलाबाई (25) अपनी 3 माह की अबोध बच्ची को लेकर जब बाहर भागने लगी तो एक हाथी ने दोनों को कुचल कर मार डाला।
उत्पाती हाथियों ने इस किसान का घर तहस नहस करने के साथ वहां रखा पूरा अनाज भी चट कर डाला।

ग्राम पंचायत विजयनगर की महिला सरपंच रूपवती राठिया ने बताया कि दो दिन पहले भी हाथियों के इस दल ने टेड़ासेमर तथा आसपास के गांवों में पहुंच कर किसानों की फसल एवं तीन घरों को क्षति पहुंचाई थी। उन्होंने कहा कि इन दिनों किसानों की फसल के साथ हाथियों का दल घरों को तहस नहस कर देने से इस अंचल के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Full View

Tags:    

Similar News