हाथी ने दुकान का धान किया नष्ट

सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा बनाया गया;

Update: 2018-03-21 10:56 GMT

क्षेत्र में वर्षों से बिजली नहीं
सीतापुर। आज रात जामझारिया में गज दल ने राजेन्द्र यादव पिता रामनाथ यादव के घर में धावा बोल दिया और दुकान में रखे धान को निकाल कर खाये इसके बाद बगल में ही जंगल की ओर अग्रसर हो गये। सूचना पर वन अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर पंचनामा बनाया गया।

ग्रामीणों में आक्रोश सिर्फ  इस बात है कि आज भारत में डिजिटल इंडिया का आगाज है और पड़ोस के गांव में बिजली भी है, लेकिन 1 पीढ़ी बीत गई पर बिजली नहीं लग पाई। विद्युत व्यवस्था न रहने के वज़ह से आये दिन इस प्रकार के समस्याओं का सामना गांव वालों को करना पड़ता है।

अजीब विडंबना ही है कि क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत को 3 वर्ष पूर्व विद्युत समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। जबकि शासन के सर्वे अनुसार इस जगह को विद्युत व्यवस्था दिया जा चुका है।

क्या अभी भी क्षेत्रीय विधायक को सुध लेनी चाहिए या नहीं। लगभग 10 साल की सीमा अवधि का कार्यकाल समाप्ति की ओर अग्रसर है और सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक को कोई परवाह नहीं है।

क्षेत्रीय विधायक अमरजीत भगत ने बताया कि लोगों के द्वारा पूर्व में सूचना दिया गया था जामझारिया में बिजली नहीं है, मैंने विभाग को सूचना दिया था अभी क्या स्थिति है जानकारी नहीं है।

Tags:    

Similar News