पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहराकोट में पहुंचा हाथी

बार अभ्यारण्य क्षेत्र में काफी दिनों से चार हाथियों का दल किसनपुर जामपाली आस पास में विचरण कर रहे हैं जिसमें से एक हांथी भटककर गबौद जंगल में सोमवार को देखा गया;

Update: 2019-09-11 14:40 GMT

पिथौर। बार अभ्यारण्य क्षेत्र में काफी दिनों से चार हाथियों का दल किसनपुर जामपाली आस पास में विचरण कर रहे हैं जिसमें से एक हांथी भटककर गबौद जंगल में सोमवार को देखा गया जिसकी जानकारी आसपास के गांवो में कोटवार द्वारा मुनादी कर दिया गया था।

आज रात में लोहराकोट में एन एच 53 पार कर जंगल की तरफ बांध के नीचे  हाथी कि चिहाढ़ सुनाई दिया सुबह देखने से हाथी के पैर  एक खेत के मेंड़ में 3फिट तक गहरा  निशान रास्ते व खेतों में देखा गया जो कृषक निर्भय सिंह बरिहा, मोहरदास बरिहा, बढ़ाई बरिहा,के खेत होते हुए जंगल की तरफ पैर के निशान देखे गए। हाथियों के दल ने  फसल को हानि नहीं पहुचाई। मेड़ के किनारे से होते हुए आगे निकल गए।राकोट में पहुंचा हाथपिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम लोहपिथौरा, 11 सितंबर।

 बार अभ्यारण्य क्षेत्र में काफी दिनों से चार हाथियों का दल किसनपुर जामपाली आस पास में विचरण कर रहे हैं जिसमें से एक हांथी भटककर गबौद जंगल में सोमवार कोदेखा गया जिसकी जानकारी आसपास के गांवो में कोटवार द्वारा मुनादी कर दिया गया था।

आज रात में लोहराकोट में एन एच 53 पार कर जंगल की तरफ बांध के नीचे  हाथी कि चिहाढ़ सुनाई दिया सुबह देखने से हाथी के पैर  एक खेत के मेंड़ में 3फिट तक गहरा  निशान रास्ते व खेतों में देखा गया जो कृषक निर्भय सिंह बरिहा, मोहरदास बरिहा, बढ़ाई बरिहा,के खेत होते हुए जंगल की तरफ पैर के निशान देखे गए। हाथियों के दल ने  फसल को हानि नहीं पहुचाई। मेड़ के किनारे से होते हुए आगे निकल गए।राकोट में पहुंचा हाथी 

Full View

Tags:    

Similar News