सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो का ट्रायल शुरू

एनएमअआरसी की एक्वा लाइन के व्यवसायिक संचालन की अनुमति के बाद डीएमआरसी ने भी एक कदम बढ़ा दिया है;

Update: 2018-12-29 13:23 GMT

नोएडा। एनएमअआरसी की एक्वा लाइन के व्यवसायिक संचालन की अनुमति के बाद डीएमआरसी ने भी एक कदम बढ़ा दिया है। डीएमआरसी ने ब्लू लाइन की विस्तारित योजना सिटी सेंटर से इलेक्ट्रेनिक सिटी तक का प्रारंभिक ट्रायल शुक्रवार से शुरू कर दिया। यह ट्रायल 6.8 किलोमीटर का किया गया। यह कॉरिडोर वर्तमान में चल रहे द्बारका सेक्टर-21 से नोएडा सिटी सेंटर (लाइन 3) जिसे ब्लू लाइन भी कहा जाता है का विस्तार है। ये परीक्षण अभी प्रारंभिक हैं व सिग्नलिग परीक्षण जल्द ही शुरू हो जाएगा।

नए कॉरिडोर में छह मेट्रो स्टेशन शामिल है। इसमे सेक्टर-34, सेक्टर-52, सेक्टर-61, सेक्टर 59, सेक्टर-62 व इलेक्ट्रॉनिक सिटी है। ट्रायल रन के दौरान देखा गया कि कहीं कोई सिविल कार्य में कोई टूट फूट या कोई के्रक तो नहीं आया। यही नहीं कोई सिविल रुकावट तो नहीं। संपूर्ण सिग्नलिग प्रणाली को इसके बाद कठोर परीक्षण से गुजरना होगा।

इसके अलावा निरीक्षण के दौरान अलग-अलग गति पर ट्रेन की प्रतिक्रियाएं ट्रेन की ब्रेकिंग व संचालन नियंत्रण केंद्र के साथ इंटरकनेक्शन का भी परीक्षणों के दौरान जांच की जाएगी। सभी परीक्षणों के दौरान ट्रैक सिस्टम व ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) की प्रक्रिया को भी बार-बार जांचा जाएगा। डीएमआरससी की प्रवक्ता ने बताया कि यह कॉरिडोर का निर्माण काफी चुनौती पूर्ण था इसकी वजह एनएच-24 के करीब इसका निर्माण करना था।

पूरे कॉरिडोर का निर्माण सेंट्रल वर्ज पर किया गया। यह अत्यंत व्यस्त और भीड़ भाड़ वाले आवासीय और साथ ही नोएडा के वाणिज्यिक क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जिसमें पूरा दिन ट्रैफिक चलता रहा। बताते चले कि यह नोएडा सेक्टर 15 से नोएडा सिटी सेंटर और बॉटनिकल गार्डन से कालिदी कुंज के बाद नोएडा में तीसरी मेट्रो लाइन होगी। 

Full View

Tags:    

Similar News