बिजली गुल, सिम्स की लिफ्ट मेें फंसे लोग

सिम्स व जिला चिकित्सालय में आज बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे......;

Update: 2017-06-12 16:44 GMT

 जिला अस्पताल में भी नहीं थी लाईट, मरीज रहे परेशान
बिलासपुर। सिम्स व जिला चिकित्सालय में आज बार-बार बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे। वहीं सिम्स में बिजली चले जाने से आज लिफ्ट फर्स्ट फ्लोर में फंस गई। ऐसे में सिम्स के गार्ड द्वारा आनन फानन में लिफ्ट में फंसे लोगों को निकाला गया। सिम्स व जिला अस्पताल में आज दो बार लाईट चली गई। जिससे मरीज व स्टॉफ हलाकान होते रहे।
सिम्स व जिला अस्पताल में आज दोपहर 12 बजे अचानक लाईट चली गई। करीब आधे घंटे तक लाईट नहीं होने से कामकाज प्रभावित होत रहा। उसके बाद फिर से बिजली आ जाने से थोड़ी राहत मिली। लेकिन दोपहर 2 बजे अचानक हवा आंधी के होने से फिर से बिजली सप्लाई बंद हो गई। जिससे मरीज हलाकान होते रहे। सिम्स, जिला अस्पताल में आज बिजली सप्लाई बंद होने से ओपीडी में आने वाले मरीजों को भारी परेशानी हुई। वहीं ओपीडी समय पर होने वाले सोनोग्राफी, एक्सरे, ब्लड यूरीन जांच के अलावा अन्य जांच नहीं हो सका। जिससे मरीजों को भटकना पड़ा। वहीं कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा। दोनों अस्पतालों में बिजली सप्लाई बार-बार बंद होने से शिशु वार्ड, प्रसूति वार्ड, आईसोलेशन,मेल सर्जिकल बर्न वार्ड के मरीज गर्मी में परेशान होते रहे।

ज्ञात हो कि सिम्स व जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज सुबह से अपना नंबर लगाये पर्ची कटाकर ओपीडी में खड़े रहते हैं। वहीं मौसम में बार-बार हो रहे उतार-चढ़़ाव से इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ पर पड़ रहा है। जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं अस्पतालों में जनरेटर की पूरी सुविधा सभी वार्डों में नहीं होने से इलाज प्रभावित हो रहा है और अब बारिश के मौसम में बार-बार बिजली बंद होगी इससे सिम्स जिला अस्पताल में कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो स्टाफ व मरीजों को काफी परेशानी होगी।

Tags:    

Similar News