गाजियाबाद में जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें, प्रदूषण में आएगी गिरावट
शहर में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑटो व बसें चलाई जाएंगी;
गाजियाबाद। शहर में प्रदूषण स्तर कम करने के लिए जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑटो व बसें चलाई जाएंगी। जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई हाईपावर कमेटी की बैठक में एस्सेल इन्फ्रा कंपनी ने इस बाबत प्रेजेंटेशन दिया।
वीसी ने कंपनी के अफसरों को 15 दिन के अंदर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है। कंपनी से किराया, बस की कीमत और इसकी मेंटिनेंस का खर्च भी पूछा गया है।
जीडीए में हुई इस बैठक में सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, डीएमआरसी, नगर निगम, उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीएसआईडीसी), आवास विकास परिषद व अन्य विभाग के अफसर भी शामिल हुए। इनसे भी इस ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर राय ली गई।
पहले चरण में चार रूटों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें
बसों के लिए रूट दिलशाद गार्डन टु मोहननगर, कौशांबी टु मोरटा (ब्लू लाइन), कौशांबी से लालकुआं (ग्रीन लाइन), भोपुरा टु मोरटा (ब्राउन लाइन) होंगे। कंपनी से शहर के अन्य रूटों पर इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने का प्रस्ताव दिया है। इस पर जीडीए वीसी ने कहा कि अभी ऑटो की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में इलेक्ट्रिक ऑटो से दिक्कत होगी।
इस पर आरटीओ की तरफ से सलाह दी गई कि वर्तमान में चल रहे ऑटो के परमिट को इलेक्ट्रिक ऑटो में ट्रांसफर करके इस पर काम किया जा सकता है। वहीं इलेक्ट्रिक बस संचालित करने में अभी जीडीए नोडल एजेंसी की भूमिका में है। बजट का इंतजाम जीडीए के अलावा अन्य विभागों से होगा। फिलहाल जीडीए इसे संचालित करेगा।