इलेक्टोरल बाॅण्ड से राजनीतिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी: जेटली

अरुण जेटली ने कहा है कि इलेक्टोरल बाॅण्ड से भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और लोग ईमानदारी से चंदा देने के लिए प्रेरित होंगे। ;

Update: 2018-01-07 16:35 GMT

नयी दिल्ली।  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि इलेक्टोरल बाॅण्ड से भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और लोग ईमानदारी से चंदा देने के लिए प्रेरित होंगे। 

जेटली ने अपने फेसबुक पेज पर एक लेख में कहा है कि अब लोगों के पास दो रास्ते हैं। वे या तो पारदर्शिता का विकल्प चुने या मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था में चंदा देते रहे जो अपारदर्शी है और कालाधन पर चलती है। उन्होेेंने कहा कि चंदा देने की नयी व्यवस्था लोगों को पारदर्शी तरीके चेक, ऑनलाइन या इलेक्टोरल बाॅण्ड के जरिए भुगतान करने की अवसर देती है। 

उन्होंने कहा कि इन तीनों तरीकों में वैध धन शामिल होता है। पहले दो तरीके पूरी तरह से खुले हैं जबकि तीसरा तरीका इलेक्टोरल बाॅण्ड के जरिए चंदा देने में दानदाता को अपनी पहचान गोपनीय रखने में मदद करता है। इसमें लोगों को इलेक्टोरल बाॅण्ड खरीदना होगा अौर इसे वे अपनी पसंद की पार्टी को दे सकेंगे। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजनीतिक व्यवस्था में काले धन का सफाया करने में सरकार सभी सुझावों पर विचार करेगी। लेकिन ये सुझाव इस तथ्य को ध्यान में रखकर दिए जाने चाहिए कि इनसे नकद चंदा प्रणाली को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News