राजस्थान: 20 जनवरी को होगा दरगाह के खादिमों के चुनाव

अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया शेखजादगान के चुनाव 20 जनवरी को होगें;

Update: 2019-01-06 16:57 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर की सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह से जुड़ी खादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया शेखजादगान के चुनाव 20 जनवरी को होगें । 

अंजुमन के चुनाव अधिकारी एडवोकेट रवि दत्त शर्मा के अनुसार आज से अंजुमन कार्यालय से नामांकन पत्र मिलना शुरू हो गया । अंजुमन के 21 सदस्यों की कार्यकारिणी के चुनाव में 1954 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 

उन्होंने बताया कि छह से 9 जनवरी तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। दस जनवरी को आवेदन पत्रों की जांच तथा 11 व 12 जनवरी की शाम तक नाम वापस लिए जा सकेंगे एवं 13 जनवरी को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 20 जनवरी को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा ।

मतगणना 21 जनवरी को कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News