मेघालय में निर्वाचन अधिकारियों ने 6.40 लाख रुपये जब्त किए

निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने रविवार को मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में 6.4 लाख रुपये की नकदी जब्त की;

Update: 2019-04-08 00:32 GMT

शिलांग। निर्वाचन आयोग के उड़न दस्ते ने रविवार को मेघालय के पश्चिम गारो हिल्स जिले में 6.4 लाख रुपये की नकदी जब्त की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी फ्रेडरिक रॉय खारकोंगोर ने कहा कि यह धनराशि वाहनों की नियमित जांच के दौरान सेलसेला विधानसभा सीट के तहत आने वाले हल्लीदयगंज में जब्त की गई।

उन्होंने कहा कि सेलसेला (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान तुरा और शिलांग लोकसभा सीटों के चुनाव के लिए हो रहे मतदान के साथ 11 अप्रैल को होगा। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस ने राज्य में वाहनों की छानबीन तेज कर दी है। 

निर्वाचन अधिकारियों ने राज्य भर में 55 लाख से अधिक नकदी जब्त की है।

Full View

Tags:    

Similar News