चुनाव नतीजों के दिन गुजरात को लेकर मुझ पर ताना मारने का मौका न मिले: पीएम मोदी

प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृहराज्य गुजरात के मतदाताओं से भाजपा को एक बार फिर सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि यहां के परिणाम को लेकर किसी को उन पर ताना मारने का मौक;

Update: 2019-04-21 16:14 GMT

पाटन । प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृहराज्य गुजरात के मतदाताओं से भाजपा को एक बार फिर सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने की अपील करते हुए कहा कि यहां के परिणाम को लेकर किसी को उन पर ताना मारने का मौका नहीं मिलना चाहिए।

 मोदी ने राज्य की सभी सीटों पर 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले गुजरात की अपनी अंतिम चुनावी सभा में यहा कहा कि गुजरात उनका अपना घर है। यहां के लोगों को उन्हें बतौर आशीर्वाद सभी 26 सीटों पर जीत दिलानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर और चुनाव के परिणाम आशानुरूप नहीं होने पर लोग यहां के परिणाम को लेकर उन पर ताना मार सकते हैं। 

उन्होंने कहा,‘उत्तर गुजरात और गुजरात की संतान के तौर पर आपका मेरे ऊपर जितना हक है उतना मेरा भी आपके ऊपर है। मै आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं और आप ऐसा आशीर्वाद दें कि किसीको मुझ पर तंज कसने का मौका न मिले। 23 मई को परिणाम आये तो फिर एक बार मोदी सरकार बननी तय है पर अगर कही ऐसा नहीं हुआ तो टीवी पर और कहीं की नहीं बल्कि यही चर्चा होगी कि गुजरात में क्या हुआ। क्या आप ऐसा होने दोगे। अपने घर के लड़के की जिम्मेदारी किसकी है।’

उन्होंने सेना के पू्र्व प्रमुख जनरल करियप्पा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भी तभी सबसे अधिक आनंद मिलता है जब अपने घर में सम्मानित किया जाता है। इससे नयी ऊर्जा और देश के लिए और कुछ करने की प्रेरणा भी मिलती है।

Full View

Tags:    

Similar News