चुनाव आयोग ने आप को भेजा कारण बताओ नोटिस

 चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के खाते में गड़बड़ी और चंदे के हिसाब किताब को छिपाने के मामले में उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है;

Update: 2018-09-11 17:17 GMT

नयी दिल्ली।  चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के खाते में गड़बड़ी और चंदे के हिसाब किताब को छिपाने के मामले में उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

आयोग ने आज आम आदमी पार्टी को चुनाव चिन्ह(आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 की धारा 16ए के तहत नोटिस जारी कर उसे 20 दिन के भीतर इसका जवाब देने को कहा है। आयोग ने अपने नोटिस में यह भी कहा है कि उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

आयोग के निदेशक विक्रम बत्रा द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आम आदमी पार्टी ने चुनाव अायोग को वित्तीय आंकड़ों के बारे में 30 सितंबर 2015 को अपनी पार्टी के चंदे का हिसाब भेजा था और बाद में 20 मार्च 2017 को संशोधित हिसाब भेजा लेकिन इन दोनों के आंकड़ों में काफी अंतर पाया गया है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News