चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव तारीख का ऐलान

 महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा;

Update: 2019-09-21 12:13 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू,कुछ देर में महाराष्ट्र और हरियाण विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील अरोड़ा मीडिया को संबोधित कर रहे हैं। 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा-महाराष्ट्र में 2 नवंबर, 9 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में इससे पहले इन राज्यों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होंगी. महाराष्ट्र में 8.9 करोड़ मतदाता हैं, जबकि हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं । हरियाणा में 1.03 लाख बैलेट यूनिट हैं, जबकि महाराष्ट्र में 1.8 लाख बैलेट यूनिट, 1.28 लाख CU और 1.39 लाख वीवीपैट मशीनें हैं।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News