कांग्रेस की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर चुनाव आयोग​​​​​​​ ने दिए जांच के आदेश

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज इसकी जांच के आदेश दे दिये;

Update: 2018-06-03 18:08 GMT

नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आज इसकी जांच के आदेश दे दिये।

आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बताया कि है कि राज्य में मतदाता सूची में एक ही व्यक्ति का नाम दो जगह होने जैसी शिकायतें मिली है। इसके लिए जांच दलों का गठन किया गया है। भोपाल की नरेला तथा भोजपुर सीट के लिए चार सदस्यों का दल बनाया गया है। इसी तरह से नर्मदापुरम में होशंगाबाद तथा मालवा विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी दो-दो सदस्यीय जांच दल बनाया गया है। 

जांच दलों को सात जून तक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है। जांच दलों को शिकायत में उठाये सभी मुद्दों की गहनता से जांच करने के लिए कहा गया है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तथा वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजयसिंह ने आज यहां चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज करायी थी कि मध्य प्रदेश में फर्जी मतदाता सूची तैयार की गयी है और इस सूची में 60 लाख से ज्यादा नामों के साथ गड़बड़ी हुई।

कांग्रेस नेताओं ने शिकायत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि एक एक व्यक्ति का नाम 26-26 जगह पर है। कई मतदाताओं के नाम दो बूथों की सूची में शामिल हैं। इसी तरह से सीमावर्ती राज्यों की सूची में कई मतदाताओं के नाम दोनों प्रदेशों की मतदाता सूची में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News