चुनाव आयोग ने नई वेबसाइट का किया शुभारंभ

चुनाव आयोग ने सोमवार को अपनी नई वेबसाइट की शुरुआत की जो उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद सरल और सुगम होगी

Update: 2018-11-13 01:27 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को अपनी नई वेबसाइट की शुरुआत की जो उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद सरल और सुगम होगी। 

यहां जारी आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक ईसीआईडॉटजीओवीडॉटइन नामक इस वेबसाइट के जरिये उपयोगकर्ता चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाइट को डेक्स टॉप के साथ मोबाइल पर भी देखा जा सकता है। निर्वाचन आयोग और चुनाव प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर अलग-अलग भागों में दी गई हैं जिससे कोई भी इऩ्हें आसानी से ढूंढ सकता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत ने इस अवसर पर कहा, “हम अपनी नई वेबसाइट को लेकर काफी उत्साहित हैं अब देश का कोई भी नागरिक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकता है। यह वेबसाइट देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

चूंकि पुरानी वेबसाइट से लोग ज्‍यादा परिचित थे इसलिए निर्वाचन आयोग ने नयी वेबसाइट के साथ साथ पुरानी वेबसाइट को भी अगले कुछ दिनों तक यथावत बनाए रखने का फैसला किया है।

Full View

Tags:    

Similar News