निर्वाचन आयोग ने चुनाव में वीवी पैड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं समझी: सपा

 उत्तर प्रदेश में भाजपा पर नगरीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुये सपा ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में वीवी पैड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं समझी।

Update: 2017-12-02 16:14 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नगरीय निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में वीवी पैड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं समझी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम पटेल ने यहां पत्रकारों से कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिये भाजपा ने हर हथकंडा अपनाया।

सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया। उधर निर्वाचन आयोग ने भी निष्पक्ष मतदान के बारे में उच्चतम न्यायालय के आदेश को ताक में रखकर वीवी पैड लगाने के बजाय पुराने तरीके से मतदान कराया।

 पटेल ने कहा कि जीत का ढिंढोरा पीट रही भाजपा को अच्छी तरह पता है कि इस चुनाव में मतदाताओं के बीच उसका प्रभाव काफी कम हुआ है।सिर्फ नगर निगम के महापौर पद में जीत ही सब कुछ नहीं होती।

नगर निकाय में भाजपा ने कुल 654 सीटों पर उम्मीदवार खडे किये जिसमें उसे 470 में हार का मुंह देखना पड़ा। भाजपा के 11994 पार्षदों और सभासद के उम्मीदवारों में से 9812 को करारी हार मिली।

 

Tags:    

Similar News