चुनाव आयोग पीएम मोदी की आम सभाओं के कार्यक्रमों पर रोक लगाए:भाकपा

भाकपा ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये प्रचार थमने के बाद मोदी के प्रस्तावित लोकार्पण और आम सभाओं के के कार्यक्रमों पर रोक लगायी जाये। ;

Update: 2018-05-22 16:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिये प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित लोकार्पण और आम सभाओं के कार्यक्रमों पर रोक लगायी जाये। 

उत्तर प्रदेश में दोनों सीटों हो रहे उपचुनावों के लिए 26 मई को शाम पांच बजे प्रचार थम जायेगा जबकि 28 मई को यहां वोट डाले जायेंगे। 

भाकपा के राज्य सचिव डा गिरीश ने कहा कि चुनाव प्रचार बंद होने और मतदान की अवधि के बीच 27 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागपत के मवीकलां में ईस्टर्न हाईवे का उद्घाटन करेंगे और खेकडा में आमसभा को संबोधित करेंगे। उनका आरोप है कि भाजपा इन कार्यक्रमों के जरिये मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।

डा गिरीश ने इन कार्यक्रमों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और नियमों के विरूद्ध बताते हुये इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News